फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, कलेक्टर ने आदेश दिए

मंडला. कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने के मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आज रात तक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लेगी। 



जानकारी के अनुसार आशीष टिंकू अग्रवाल नाम के युवक ने फेसबुक पर मंडला में कोरोना की दस्तक150 लोग प्रभावित लिखते हुए गलत एवं भय का वातावरण निर्मित करने वाली पोस्ट डाली, जिसे जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिले के रेडमभजिया गाँव के 136 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें सभी सामान्य पाए गए। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें घर में ही क्वारैंटाइन किया गया है। विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा। 


रायसेन: सैनिटाइजर निर्माता कंपनी को मिली संचालन की अनुमति


रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में स्थित सैनिटाईजर निर्माता कंपनी मेसर्स आईटीसी लिमिटेड को जिला प्रशासन ने नियमित रूप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। राष्ट्रीय विपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए पूरे देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में प्रभावी टोटल लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने जनसामान्य की सुविधा तथा सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप स्थित सैनिटाईजर निर्माता कम्पनी मेसर्स आईटीसी लिमिटेड मण्डीदीप को नियमित रूप से निर्धारित मापदण्डों के तहत चालू रखे जाने एवं संचालन-संधारण की अनुमति आगामी आदेश तक दी है।


Popular posts
मप्र पुलिस की दो तस्वीरें: छतरपुर में मजदूर के माथे पर लिखा- मुझसे दूर रहो; सागर में आने-जाने वालों को खाना खिला रही पुलिस
जबलपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले; चार दिन से आईसोलेशन में थे, पहले से संक्रमित सराफा व्यापारी के स्टाफ हैं
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप- कमलनाथ सरकार शराब से मिल रहे पैसे को शबाब में खर्च कर रही है
जर्मनी से लौटे युवक ने कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, अच्छा खाना खाएं और भरपूर नींद लें; घर पर रहकर सेफ रहें