जर्मनी से लौटे युवक ने कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, अच्छा खाना खाएं और भरपूर नींद लें; घर पर रहकर सेफ रहें

जबलपुर. दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक करीब 5 लाख मामले सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले उपनिषद शर्मा जब जर्मनी से लौटे तो उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या आई। जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को 3 दिन तक आइसोलेट किया और समझदारी दिखाते हुए कई लोगों को संक्रमित होने से बचा भी लिया। अस्पताल में भर्ती उपनिषद ने वीडियो संदेश से लोगों को इस


खतरनाक वायरस से बचने की भावुक अपील की है। आइए उन्हीं के शब्दों में पढ़ें....


दिन-रात सेवा करने वाले डॉक्टरों को पूरा सम्मान दें, उन्हें बिल्कुल प्रताड़ित न करें


उपनिषद ने कहा, 'मैं 16 मार्च को जर्मनी से दिल्ली लाैटा। उसके बाद जबलपुर घर आ गया। सरकार के निर्देश पर मैंने खुद को 3 दिन तक होम आइसोलेट रखा। उसके बाद जैसे ही बुखार आया, मैंने तुरंत डॉक्टरों को खबर की। उन्होंने घर आकर मुझे देखा। वे मुझे विक्टोरिया अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद 20 मार्च को मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तब से मैं जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहा हूं। इस बीमारी से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं हैं। ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। बस आपको बुखार और सर्दी खांसी रहेगी। दवाई लेने पर आप ठीक हो जाएंगे।


विदेश से आए हैं तो परिवार से दूरी बनाएं


उपनिषद ने कहा, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर आप विदेश से आ रहे हैं या आए हैं, तो परिवार वालों से दूरी बनाए रखें। अपने हाथ बार-हार धोते रहें। मुंह को ढककर रखें और अच्छा खाना खाएं। खूब आराम करें। ज्यादा सर्दी-खांसी होने की स्थिति में कतई बाहर न जाएं। घर पर रहकर सेफ और स्वस्थ्य रहें।’ 


Popular posts
मप्र पुलिस की दो तस्वीरें: छतरपुर में मजदूर के माथे पर लिखा- मुझसे दूर रहो; सागर में आने-जाने वालों को खाना खिला रही पुलिस
जबलपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले; चार दिन से आईसोलेशन में थे, पहले से संक्रमित सराफा व्यापारी के स्टाफ हैं
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप- कमलनाथ सरकार शराब से मिल रहे पैसे को शबाब में खर्च कर रही है
फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, कलेक्टर ने आदेश दिए